WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थय

ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर शिवनगर रुमगरा में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया…

कोरबा/बालकों (आईबीएन-24) शिवनगर रुमगरा में स्थित ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर शिवनगर स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह एवं पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। सर्व प्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।समारोह में पूर्व छात्र व पूर्व आचार्यों का आपस में मिले और स्कूल से जुड़ी पुरानी यादों को साझा किया। ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर शिवनगर के एल्युमिनाई एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा वरिष्ठ एल्युमिनाई, पूर्व आचार्यों का मोमेंटो व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की। छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना से इस कार्यक्रम का आरम्भ हुआ।कक्षा अष्टम के बच्चों ने सामूहिक नृत्य से मनमोह किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनीष अग्रवाल ने स्कूल के विकास कार्य के लिए ₹5000 एवं कक्षा आठवीं में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को ₹500 का प्रोत्साहन राशि देने की बात कही। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले पूर्व आचार्यों में संतु राम सारथी,दिलहरण सहकर, जयपाल यादव, विवेक कुमार चन्द्रा,अजय कुमार मोर्य, तरूण कुर्रे,शशि प्रभा दुबे, किरण मृधा,कोयना सिंह,जामोत्री कश्यप,किरण लता बरवा व पूर्व छात्र-छात्राओं में मुकेश सागर,पंकज भारद्वाज,शत्रुघन चंद्रा,सुरेंद्र खैरवार,पौलुश टोप्पो,लोचन राठौर,अनिल चंद्रा, पंकज चंद्रा, भगवती साहू, संजू श्रीवास, युवराज सागर,दीपक शर्मा,भारत पाल, आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में दिवंगत पूर्व शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्रों के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद तिवारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष अग्रवाल ,विद्यालय के प्रबंधक विरेन्द्र कुमार सिंह व प्राचार्य कांता समेत शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!