ग्राम पंचायत बांधाखार अंतर्गत ग्राम जमनीमुड़ा निवासी संजय चौहान के ऊपर प्राण घातक हमला पुलिस कर रही खाना पूर्ति कार्यवाही..!
पाली (आईबीएन-24) पीड़ित घायल पाली हॉस्पिटल में भर्ती संजय चौहान के द्वारा मीडिया को दिए साक्षात्कार के दौरान बताया गया कि उक्त आरोपी सत्रुहन चौहान,सत्य नारायण,राजपाल चौहान के द्वारा 9 मार्च को होली के त्यौहार के दिन गाँव के तालाब के पास मुझे गाली गलौज करते हुए हाथ,डंडा,और लातों से मारा पीटा गया! कि आज हम लोग तुझे मार देंगे जबकि मेरे द्वारा बार बार कहने की क्यों मार रहे हो क्या किया हु!फिर फरसा निकाल कर मेरे ऊपर हमला किया गया जिससे मेरे चेहरे पर गम्भीर चोटें लगी है!30 से 35 टांके लगभग लगे हैं!पाली हॉस्पिटल में एमएलसी मेडिकल परीक्षण उपरांत रिपोर्ट में शार्प लिखित में देने के बाद भी इतनी बड़ी घटना घटित होने के उपरांत भी अभी तक पुलिस प्रशासन के द्वारा जमानती धारा के तहत कार्यवाही करना मामले को दबाया जाने के प्रयास करना समझ से परे हैं!विश्वनीय सूत्रों की माने तो उक्त आरोपी के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही से बचने के लिए मोटी चढ़ावा दिया गया है!इस तरस की कार्यवाही से आरोपियों को हिम्मत हौसला अफजाई होता है!तथा कानून का डर नही रहता है!और भविष्य में किसी बड़े वारदात को अंजाम देते हैं!अब देखना यह है!कि प्राथी को न्याय मिलता है!या यह मामला भी खाना पूर्ति की भेट चढ़ती है!