केंद्रीय रेशम केंद्र पाली को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए मिला राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार।
कोरबा/पाली (आईबीएन-24) केंद्रीय राजभाषा मन्त्रालय ने हिंदी राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्रीय रेशम बोर्ड पाली को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा है।
राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित मध्य एवं पश्चिम क्षेत्रों के एक दिवसीय संयुक्त क्षेत्रीय राज्यसभा सम्मेलन का आयोजन शहीद स्मारक भवन रायपुर में गत दिवस आयोजित हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री थे। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए केंद्र सरकार के कार्यालयों के कार्मिकों द्वारा वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में राजभाषा नीति के निष्पादन के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2020 के लिए 10 कार्मिकों तक श्रेणी वाले “क” क्षेत्र के कार्यालयों के लिए बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण केंद्र केंद्रीय रेशम बोर्ड पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ को श्रेष्ठ निष्पादन के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस केंद्र की ओर से डॉ एम एस राठौर वैज्ञानिक (डी) एवं रमेश कुमार पटेल (वरिष्ठ तकनीकी सहायक)सह हिन्दी अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्राप्त किया। बुनियादी तसर रेशम कीट बीज संगठन बिलासपुर के निदेशक डॉ ए वेणुगोपाल ने इस उपलब्धि के लिए केंद्रीय रेशम बोर्ड पाली के अधिकारी- कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी एवं इसी तरह राजभाषा कार्यान्वयन में अपना योगदान सतत बनाए रखने हेतु आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय रेशम बोर्ड पाली की स्थापना 45 वर्ष पूर्व हुई है और इस दौरान इस केंद्र ने सफलता के कई आयाम और उपलब्धि हासिल किया है । राष्ट्रीय स्तर पर मिले इस सम्मान ने पाली ही नहीं वरन कोरबा जिले और पूरे संभाग को गौरवान्वित किया है।