संवाददाता-: मंगलम महंत ।
हरदीबाजार(आई.बी.एन.-24न्युज) यह कि कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान में व्यक्ति की जली हुई लाश मिलने से एसइसीएल विभाग व कर्मचारियो के बीच खलबली मची हुई है,देखा गया व्यक्ति का शव सतर्कता चौक के आस पास 11 केवी पोल के नीचे बुरी तरह झुलसी हुई अवस्था में पड़ी मिली,मौका जांच मे आए लोगो व परिजनों के द्वारा मृतक के होलिया कपडे को पहचान कर कपूर दास जपेली निवासी पुष्टि किया गया, घटना स्थल पर कुसमुंडा पुलिस समस्त कार्यवाही पूर्ण कर मृतक के शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है एवं कुसमुंडा पुलिस घटना होने के कारण की जांच मे जुट गई है|