एचडीएफसी बैंक परिवर्तन और अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के द्वारा जय मां राजग्वालिन कस्टम हायरिंग सेन्टर का भव्य शुभारंभ किया।

कोरबा (आईबीएन-24) कोरबा जिला अंतर्गत पोंडीउपरोड़ा विकासखंड के अधीन ग्राम अमलडिहा में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन व अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा गठित जय मां राजग्वालिन कस्टम हायरिंग सेन्टर का शुभारंभ किया गया, इस कार्यक्रम में छेत्रिय जनपद सदस्य पति व विधायक प्रतिनिधि श्री राजकुमार महंत, क्षेत्र के जनपद सदस्य फुलेश्वरी, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी, कृषि विभाग के कर्मचारी सहित सात गांव मल्दा, कर्रा, बिन्झरा ,भावर ,अमझर ,पचधार अमलडीहा के सरपंच ,किसान विकास समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों व आस-पास के किसानों के उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, बता दें कि एचडीएफसी बैंक परिवर्तन द्वारा वित्त पोषित अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा संचालित एफ आर डी पी प्रोजेक्ट कोरबा जिला के पोंडीउपरोड़ा ब्लॉक में 28 ग्राम में चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत चार कस्टम हायरिंग सेंटर बनाया जाना सुनिश्चित था जिसमें एक अमलडीहा को जय मां राजग्वालिन कस्टम हायरिंग सेंटर के नाम से बनाया गया व उद्धघाटन किया गया, जिसमें प्रोजेक्ट द्वारा कृषि यंत्र ट्रॉली ट्रैक्टर रोटावेटर कल्टीवेटर लेबलर केचबिल किसानों को सही समय व रियायती दरों में उपलब्ध कराकर उनके आर्थिक स्थिति को मजबूत कराने में मदद कर रहे है, इस सेंटर के खुलने से आसपास के ग्रामीणों व किसानों मे हर्ष ब्याप्त है, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर भायासिंह झारे ने आगे बताया कि आगामी दिनों में अन्य प्रोजेक्ट ग्रामों पर कस्टम हायरिंग सेन्टर बनाने की योजना हैं बनी है स्थानीय आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करने का इरादा रखते हुए, परियोजना क्षेत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों को हल करने के लिए जारी है।